केंद्रीय विद्यालय की रीजनल स्पोर्ट्स मीट में युवराज ने जीता गोल्ड
फतेहाबाद, 29 अप्रैल (हप्र) केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से अम्बाला में आयोजित 54वीं रीजनल स्पोर्ट्स मीट-2025 अंतर्गत पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय चेस चैम्पियनशिप अंडर-14 में फतेहाबाद के चेस प्लेयर युवराज मीणा ने गोल्ड मेडल हासिल किया है। केंद्रीय विद्यालय बड़ोपल...
फतेहाबाद, 29 अप्रैल (हप्र)
केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से अम्बाला में आयोजित 54वीं रीजनल स्पोर्ट्स मीट-2025 अंतर्गत पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय चेस चैम्पियनशिप अंडर-14 में फतेहाबाद के चेस प्लेयर युवराज मीणा ने गोल्ड मेडल हासिल किया है। केंद्रीय विद्यालय बड़ोपल के छात्र युवराज ने अपने स्कूल की ओर से चैंपियनशिप में पहली बार भाग लिया और सभी 5 मैच जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। अम्बाला केवीएस-3 में हुई इस चेस चैंपियनशिप में युवराज ने हिमाचल प्रदेश के अपने सीनियर प्लेयर वेदांत ठाकुर के साथ 4-4 के बराबरी के पॉइंट के साथ 5वां और फाइनल राउंड का मैच जीतकर उपरोक्त जीत दर्ज की। युवराज मीणा ने अपने पहले ही प्रयास में रीजनल गेम जीतकर केंद्रीय विद्यालय नेशनल चेस चैंपियनशिप के लिए अपना स्थान पक्का किया है। युवराज ने इस जीत का श्रेय अपने कोच प्रमोद कुमार व केंद्रीय विद्यालय स्कूल प्रशासन को दिया है। इससे पहले युवराज वर्ष 2024 में रोहतक में आयोजित हरियाणा स्कूल स्टेट टूर्नामेंट में अंडर-11 केटेगरी में गोल्ड मेडल हासिल कर चुका है। इसी महीने 19 अप्रैल को जिला शतरंज एसोसिएशन के टूर्नामेंट में अंडर-11 केटेगरी में भी युवराज ने सभी 5 मैच जीतकर प्रथम स्थान हासिल किया था।

