10वीं में एसबीएस स्कूल माढ़ा की यशिका प्रथम
नारनौंद, 19 मई (निस)
खंड नारनौंद के एसबीएस स्कूल माढ़ा का दसवीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम शानदार रहा। इसमें 500 में से 491 अंकों के साथ के साथ यंशिका ने स्कूल में पहला 485 अंकों के साथ अंशिका ने दूसरा तथा 481 अंकों के साथ पुष्पांजलि ने तीसरा स्थान हासिल किया। स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा। कुल 71 विद्यार्थियों में से 51 विद्यार्थियों ने मेरिट हासिल तथा 16 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से ऊपर अंक हासिल किए।
स्कूल के डायरेक्टर डाॅ. सुनील चहल ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्कूल का वार्षिक परीक्षा परिणाम बहुत अच्छा रहा है। हर वर्ष स्कूल के छात्र प्रदेश में टॉप 10 में जगह बनाते हैं। उन्होंने बताया कि स्कूल में पढ़ाई के साथ-साथ छात्रों को अलग-अलग प्रकार की तैयारी करवाई जाती है जैसे विज्ञान प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा खेलों में यहां से हर वर्ष छात्र स्टेट लेवल तथा नेशनल लेवल पर खेलने जाते हैं तथा पोजीशन हासिल करते हैं। इस पर उन्होंने स्कूल के छात्रों,अध्यापकों तथा बच्चों के अभिभावकों को बधाई दी।