Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीते 9 गोल्ड, 11 सिल्वर व 11 रजत पदक

ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में छाए खिलाड़ी

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
भिवानी में सोमवार को प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों के साथ अतिथिगण। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 12 मई (हप्र)

खेल नगरी के नाम से विख्यात भिवानी के मुक्केबाजों व पहलवानों का डंका तो पूरे विश्व में बजता है, जिसके बाद अब यहां के कराटे खिलाड़ी भी अपनी प्रतिभा के दम पर देश व प्रदेश में क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं। इसी कड़ी में 9 व 10 मई को गुरुग्राम में आयोजित करवाई गई ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में स्थानीय भारत नगर में स्थित श्री बालाजी कराटे अकादमी के खिलाड़ियों ने 9 स्वर्ण, 11 रजत व 11 कांस्य पदक हासिल कर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया है। पदक विजेता खिलाड़ियों का नवदुर्गा सेवा सहयोग संस्था द्वारा अकादमी में भव्य स्वागत किया गया।

Advertisement

कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा अनुसूचित जाति आयोग के वाइस चेयरमैन विजेंद्र बड़गुजर ने की तथा मंच का संचालन पर्यावरण रक्षक बिजेश जावला व श्री बालाजी कराटे अकादमी के कोच हरीश सैनी ने किया। इस मौके पर सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को मैडल देकर सम्मानित किया गया। पर्यावरण रक्षक बिजेश जावला व श्री बालाजी कराटे अकादमी के कोच हरीश सैनी ने बताया कि मन्नत, मनन, आशी, दिव्य, राकेश, युग, आकर्ष, पल्लवी, चिराग, मानसी व दिग्विजय ने गोल्ड मैडल, गौरक्ष, नैन्सी, चेष्टा, मानवी, झलक, दक्ष, देवांश, पामेला व साक्षी ने सिल्वर तथा नचिकेत, हिमांशी, हर्षिता, सिमरन, भावेश, गुंजन, निकिता, रौनिक, आदित्य ने कांस्य पदक हासिल किया, जिनको सम्मानित किया गया है।

Advertisement

इस मौके पर केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल के मुख्य मीडिया सलाहकार सुदेश कटारिया ने कहा कि खिलाड़ी देश की शान होते हैं, जिनकी मेहनत एवं प्रतिभा के बल पर तिरंगा पूरे विश्व में शान से फहरता है। खेल नगरी भिवानी के खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत एवं प्रतिभा के बल पर देश का नाम रोशन किया है, जो कि अन्य खिलाड़ियों के लिए भी प्रेरणा स्त्रोत है।

Advertisement
×