महिलाओं को शीघ्र मिलेंगे 2100 रुपये : बड़ौली
हिसार, 23 फरवरी (हप्र)
हिसार में मेयर व पार्षदों उम्मीदवारों के समर्थन में चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि महिलाओं को 2100 रुपये देने का जो वादा किया है, उसे जल्द पूरा किया जाएगा। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने हरियाणा बजट के बाद महिलाओं को 2100 रुपये देने का संकल्प पूरा करने का ऐलान कर दिया है।
उन्होंने दावा किया कि नगर निकाय चुनाव में भाजपा की जीत तय है। जनता ने ट्रिपल इंजन सरकार बनाने की ठान ली है। कांग्रेस को घेरते हुए बड़ौली ने कहा कि गुटों में बंटी कांग्रेस चुनाव लड़ना तो दूर अपने सभी धड़ों को भी एकजुट नहीं कर पाई। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने रविवार को हिसार में आधा दर्जन नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया और मेयर प्रत्याशी प्रवीण पोपली के लिए वोट मांगी। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में तीसरी बार भाजपा को जनादेश देकर जनता ने डबल इंजन की सरकार बनाई है और अब निकाय चुनाव में जनता भाजपा का साथ देकर ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने का पूरा मन बना चुकी है। भाजपा प्रत्याशियों को वोट देकर जनता शहर के विकास का मार्ग प्रशस्त करेगी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने रविवार को ब्राह्मण धर्मशाला जहाजपुल, भगवान परशुराम जनसेवा समिति ब्रह्म संस्कृत पाठशाला धोबी घाट, सूर्य नगर गली नंबर 10 के पीछे व आजाद नगर में भारती विद्या मंदिर के सामने नुक्कड़ सभाएं की। उन्होंने गुरुद्वारा भाई जी जीवन सिंह, डोगरान मोहल्ला में कीर्तन में भी भाग लिया। उनके साथ जिला अध्यक्ष अशोक सैनी, पूर्व मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, मेयर उम्मीदवार प्रवीण पोपली व प्रदेश सचिव कैप्टन भूपेन्द्र समेत संबंधित वार्डों के उम्मीदवार मौजूद रहे।