मौसम विभाग ने दी चेतावनी, बढ़ेगा तापमान, रखें ख्याल!
भिवानी, 21 मई (हप्र)
जिले में इन दिनों गर्मी अपने उच्चतम स्तर पर है। चिलचिलाती धूप में गर्म हवाएं न केवल मनुष्यों, बल्कि जानवरों, पशु-पक्षियों व पेड़-पौधों को भी झुलसा रही है। मौसम विभाग के अनुसार भिवानी जिले में दिन का अधिकतम तापमान 44 डिग्री तक पहुंचा है। आने वाले तीन दिनों के दौरान इस तापमान में और भी बढ़ोतरी होने की आशंका है।
भिवानी कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक डाॅ. देवीलाल ने बताया कि अगले तीन दिनों में तापमान में दो डिग्री तक बढ़ोतरी होगी। भिवानी का अधिकतम तापमान जहां 44 डिग्री बना हुआ है, वही रात का तापमान भी 30 डिग्री को पार किए हुए है। ऐसे में इन दिनों गर्म दिनों के साथ गर्म रातें भी आमजन पेड़-पौधों व पशु-पक्षियों को सता रही हैं।
उन्होंने कहा कि इस बढ़ती हुई गर्मी को लेकर लोगों को चाहिए कि वे दोपहर के समय में बाहर न निकलें तथा तरल पेय पदार्थों का प्रयोग करे। बच्चों व बुजुर्गों का ख्याल रखें। पशु-पक्षियों व पेड़-पौधों के लिए पानी उपलब्ध करवाएं। इन दिनों कपास की बिजाई करने वाले किसान बिजाई शाम के समय करें, ताकि रात भर नमी बनी रहे।
शाम के समय करें खेतों की सिंचाई
कृषि विज्ञान केंद्र के डाॅ. मुरारी ने बढ़ती हुई गर्मी को लेकर एडवाईजरी जारी की है। उन्होंने कहा कि सब्जियों व फलदार पौधों जिनमें बेल, टमाटर, मिर्च, बैंगन व शिमला मिर्च में तेज गर्मी के चलते फूल झड़ने की समस्या देखी जा रही है, इसके लिए शाम के समय सिंचाई करनी चाहिए, ताकि इन फसलों में पर्याप्त नमी बनी रहे। किन्नू की फसल में 5 ग्राम जिंक, 10 ग्राम यूरिया प्रति लीटर घोलकर स्प्रे करें। इससे इन फल व सब्जियों की फसलों के फूल नहीं चढ़ेंगे तथा पर्याप्त मात्रा में उत्पादन हो पाएगा।