Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

देश की सेना पर नाज, सीमा पर तैनात जवानों की वजह से ले रहे हैं खुली हवा में सांस : अशोक सैनी

पुराने बस स्टैंड से लेकर उपमंडल परिषद तक तिरंगा यात्रा निकाली
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
नारनौंद , 17 मई (निस)ऑपरेशन सिंदूर के बाद सेना के जवानों का हौसला बढ़ाने के लिए भाजपा की तरफ से तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। ताकि हमारे देश के सेना में तैनात जवानों का मान सम्मान और ज्यादा बढ़ सके। इसी को लेकर नारनौंद मैं शनिवार को पुराने बस स्टैंड से लेकर उपमंडल परिषद तक तिरंगा यात्रा निकालकर सेना की जवानों को ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी की बधाई दी।

इस दौरान कार्यकर्ताओं में भारी जोश दिखा और देश भक्ति के नारे लगाकर युवाओं को सेवा में भर्ती होने का संदेश भी दिया। भाजपा हांसी के जिला प्रधान अशोक सैनी, महिला अध्यक्ष नीलम जांगड़ा, भाजपा नेता बिजेंद्र लोहान इत्यादि ने बताया कि पाकिस्तान लगातार आतंकवाद को बढ़ावा देकर बेकसूर लोगों की जान ले रहा था।

Advertisement

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पाकिस्तान को करारा जवाब देकर आईना दिखाने का काम किया है। सेना के जवानों ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पहलगाम में मारे गए बेकसूर लोगों का बदला लेकर पाकिस्तान को औकात दिखा दी है। उनके घर में घुसकर आतंकवादी ठिकानों को नष्ट किया गया। यह कारनामा हमारे देश की सेना के जवानों ने करके दिखाया।

उन्हीं की बहादुरी में पूरे देश में तिरंगा यात्रा निकाल कर उनके जज्बे को हर नागरिक सलाम कर रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ कह दिया है कि खून और जल एक साथ नहीं बहाए जाएंगे। प्रधानमंत्री के कड़े तेवरों के बाद पाकिस्तान बैक फुट पर है। इस अवसर पर चेयरमैन शमशेर कूकन, सुनील बैरागी, नरेश वर्मा, राजबीर खेड़ी, सोनू नरवाल, मोनिका, देवेंद्र ब्यास, अमित सैनी, दौलत राम, महेंद्र पनिहार इत्यादि विशेष तौर पर मौजूद थे।

Advertisement
×