विधायक से मिले ग्रामीण, घोषणाओं को जल्द पूरा करवाये जाने की मांग
भिवानी, 22 मई (हप्र)
गांव नांगल के ग्रामीणों ने पूर्व मंत्री एवं विधायक घनश्याम सर्राफ से गांव नांगल में विकास कार्यों के लिए गई घोषणाओं को जल्द से जल्द पूरा करवाए जाने की मांग की है। विकास कार्यों को पूरा करवाए जाने की मांग को लेकर वीरवार को गांव नांगल की ग्राम पंचायत व श्रीश्याम दीवाना मंडल के सदस्यों ने विधायक घनश्याम सर्राफ से मुलाकात की तथा उन्हें एक मांगपत्र भी सौंपा। इसके साथ ही ग्राम पंचायत नांगल व श्रीश्याम दीवाना मंडल के सदस्यों ने भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद चौ. धर्मबीर सिंह को गांव में पानी के 2 टैंकर उपलब्ध करवाए जाने की मांग भी की।
इस मौके पर सरपंच कुलदीप सिंह, श्रीश्याम दीवाना मंडल के प्रधान सत्यवान सिंह व जगबीर सिंह ने कहा कि बीते दिनों गांव नांगल में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान विधायक सर्राफ ने गांव नांगल में जोहड़ से लेकर नहर तक का पक्का नाला बनवाने, गांव की 3 धर्मशालाओं की मरम्मत के लिए 5-5 लाख रुपये देने, बस स्टैंड व धारेडू रोड़ पर बिजली खंभे लगवाए जाने, 700 फुट बोरिंग व फिरनी का अधूरा पड़ा कार्य करवाने की घोषणा करते हुए ग्रामीणों से जल्द से जल्द ये घोषणाएं पूरा करवाए जाने का आश्वासन दिया था, लेकिन विधायक की घोषणा के करीबन डेढ़ माह बाद भी आज तक एक भी कार्य प्रगति की ओर नहीं बढ़ा है। उन्होंने कहा कि उपरोक्त विकास कार्य अधर में लटके होने के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में विधायक घोषणा की गई मांगों को जल्द पूरा करें।
उन्होंने सांसद चौ. धर्मबीर सिंह से मांग की है कि बढ़ते पेयजल संकट से गांव नांगल के ग्रामीणों को राहत देने के लिए गांव में पानी के 2 टैंकर भी उपलब्ध करवाए जाए, ताकि ग्रामीणों को पेयजल संकट से थोड़ी राहत
मिल सकें।