खराब गेहूं की बोरियां लेकर ग्रामीणों ने डीसी आिफस के बाहर जताया रोष
भिवानी, 19 मई (हप्र)
गांव धनाना प्रथम के ग्रामीणों ने सोमवार को सरकारी राशन डिपो से वितरित किए गए गेहूं की क्वालिटी पर सवाल उठाते हुए सोमवार को गेहूं की बोरियां लेकर भिवानी के उपायुक्त कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि राशन डिपो संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। उपायुक्त कार्यालय पहुंचे गांव धनाना प्रथम के ग्रामीण राजेश कुमार व कपूर सिंह ने बताया कि उनके गांव में पूनम देवी राशन डिपो की संचालक है, जिन्होंने बीते रोज बिल्कुल ही काले व भीगे हुए गेहूं ग्रामीणों को वितरित किए। जोकि न तो खुद खाने लायक है और न ही पशुओं को देने योग्य। उन्होंने कहा कि डिपो संचालक का ससुर धनाना मंडी में आढ़ती है, जिन्होंने आढ़ती के रूप में किसानों का गेहूं खरीद लिया जो गेहूं बरसात में भीग कर खराब हो गया था। ग्रामीणों ने बताया कि उसी खराब गेहूं को उन्होंने वितरित कर दिया तथा वेयरहाउस व हैफेड से लिया हुआ गेहूं घर पर रख लिया।