पानीपत में मेयर प्रत्याशी के लिए कांग्रेस की पसंद बने विजय जैन
पानीपत, 18 फरवरी (हप्र)
भाजपा ने पानीपत नगर निगम चुनाव के लिये अपने मेयर पद के उम्मीदवार व सभी 26 वार्डों के पार्षद पद के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है लेकिन कांग्रेस ने अभी तक पानीपत निगम के लिये अपने मेयर व पार्षदों की घोषणा नहीं की है। कांग्रेस द्वारा निगम चुनाव को लेकर 12 से लेकर 14 फरवरी तक आवेदन लिये गये थे, जिसमें मेयर के लिये 18 व पार्षदों के लिये 115 आवेदन आये हैं। पानीपत नगर निगम के कुल 26 वार्डों में से ग्रामीण हलके के 12 और पानीपत शहरी हलके के 14 वार्ड शामिल हैं। कांग्रेस नेताओं की मंगलवार को हुई मीटिंग में कोऑडिनेशन कमेटी के कई सदस्यों, पानीपत शहरी व ग्रामीण जिला के कनवीनरों ने भी भाग लिया। इस मीटिंग में पानीपत ग्रामीण हलके के 12 वार्डों में से अधिकतर वार्डों में प्रत्याशियों के नाम शार्ट लिस्ट कर लिये गये हैं। वहीं कांग्रेस में मेयर पद को लेकर कई ऐसे नाम भी शामिल हैं, जिन्होंने आवेदन नहीं किये हैं पर कांग्रेस हाई कमान उनको मेयर का चुनाव लडवाना चाहती है। इनमें पानीपत ग्रामीण हलके से निर्दलीय विधानसभा चुनाव लड़ चुके वरिष्ठ नेता विजय जैन और पानीपत शहरी हलके से पूर्व विधायक रोहिता रेवड़ी के नाम शामिल हैं। हालांकि रोहिता रेवड़ी द्वारा मेयर का चुनाव लड़ने से मना किया जा रहा है और अब कांग्रेस पार्टी की नजर विजय जैन पर टिकी हुई है। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस के कई बड़े नेताओं के फोन विजय जैन के पास आ चुके हैं और उनको पानीपत नगर निगम के मेयर का चुनाव लड़ने को कहा गया है। विजय जैन ने कांग्रेस पार्टी से एक दिन का समय मांगा गया है। विजय जैन समर्थकों से विचार विमर्श करके जल्द ही अपना फैसला सुनायेंगे। कांग्रेस नेताओं का मानना है कि विजय जैन मेयर चुनाव के लिये सबसे बेहतर रहेंगे। इस बारे में कांग्रेस के आवेदन लेने वाले एवं वरिष्ठ नेता सतपाल रोड़ ने बताया कि विजय जैन ने पार्टी नेताओं से अपने समर्थकों से विचार विमर्श करने का समय मांगा है और विजय जैन कांग्रेस के मेयर के प्रत्याशी हो सकते हैं। किसी वजह से विजय जैन चुनाव नहीं लड़ते तो कांग्रेस के पास मेयर के 18 आवेदन पहले ही आये हुए हैं और उनमें पार्टी के पानीपत के कई सीनियर नेताओं के नाम शामिल हैं।