कांग्रेस शासन में बेरोजगारी चरम पर थी, न भूलें हुड्डा : डाॅ. बनवारी
रेवाड़ी, 13 फरवरी (हप्र)
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा सरकार पर लगाए जा रहे आरोपों के जवाब में पूर्व मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि हुड्डा प्रदेश को बेरोजगारी में नंबर-1 कहने से पहले यह बताएं कि उन्होंने 10 साल के कार्यकाल में कितने बेरोजगारों को नौकरी दी। उन्होंने कहा कि हुड्डा कांग्रेस के शासन की तुलना भाजपा शासन से न करें। उनके शासन में बेरोजगारी चरम पर थी। पूर्व मंत्री डा. लाल गुरुवार को बावल स्थित निवास पर लोगों की समस्याएं सुनने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने शासनकाल के 10 वर्षों में युवाओं का बिना पर्ची-खर्ची नौकरियां दी हैं। वहीं, कांग्रेस राज में रिश्वत का बोलबाला था। सरकार पर बढ़ रहे कर्ज के बोझ के आरोपों पर उन्होंने कहा कि कर्ज प्रदेश का विकास करने के लिए लिया जाता है। विकास होगा, तभी निवेशक प्रदेश की ओर आकर्षित होंगे। उन्होंने कहा कि लगातार ब्यान देकर हुड्डा केवल विपक्षी होने का दायित्व निभा रहे हैं।
पूर्व मंत्री ने विधानसभा क्षेत्र बावल के गांव माजरा में निमार्णाधीन एम्स को ड्रीम प्रोजेक्ट बताते हुए कहा कि सरकार एम्स में जल्द ही ओपीडी शुरू कराएगी। उनके हलके के गांव तिहाड़ा में महिला महाविद्यालय निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है और छात्राओं को जल्द ही नया भवन मिलेगा। बावल में शॉपिंग मॉल व ईएसआई अस्पताल का निर्माण कार्य भी पूरा हो चुका है। निकाय चुनाव के बाद मुख्यमंत्री इनका उद्घाटन कर जनता को समर्पित करेंगे। उन्होंने दावा किया कि निकाय चुनावों में भाजपा जीत दर्ज करेगी और विस चुनावों के बाद सरकार की कल्याणकारी योजनाओं पर एक बार फिर मोहर लगाएगी।