त्रिवेणी बाबा ने किया पौधारोपण
भिवानी (हप्र)
अपनी मां के नाम त्रिवेणी लगाने का उद्देश्य जहां जीवन को पोषित करने में माताओं की भूमिका का सम्मान करना है, वही अपने ग्रह को स्व्स्थ बनाए रखने में अपना योगदान देना भी है। पेड़ जीवन को बनाए रखते है और एक मां की तरह ही पोषण, सुरक्षा और भविष्य प्रदान करते है। ये बात त्रिवेणी बाबा ने रविवार को गांव हेतमपुरा में स्व. उगम देवी, जिनकी पिछले दिनों 80 वर्ष की उम्र में मृत्यु हो गई थी, की स्मृति में त्रिवेणी रोपित करने के उपरांत कही। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार मां- बाप अपने बच्चों पर हमेशा आशीर्वाद बनाए रखते हैं, उसी प्रकार प्रकृति भी प्राणियों को सुख बांटती रहती है। ऐसे में प्रत्येक जन को चाहिए कि वह पर्यावरण प्रदूषण की समस्या को खत्म करने के लिए कम से कम एक त्रिवेणी अवश्य रोपित करे। इस मौके पर पर्यावरण प्रहरी हवलदार लोकराम नेहरा भी मौजूद थे।