फतेहाबाद को नशा मुक्त करने का लिया प्रण
फतेहाबाद, 21 मई (हप्र) महाशक्ति चैरिटेबल ट्रस्ट फतेहाबाद द्वारा एक संकल्प नशे के खिलाफ की मुहिम के तहत गुरुद्वारा श्री झाड़ साहब में अखंड पाठ साहिब का भोग डाला गया। महाशक्ति चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक भवानी सिंह ने इस दौरान...
Advertisement
फतेहाबाद, 21 मई (हप्र)
महाशक्ति चैरिटेबल ट्रस्ट फतेहाबाद द्वारा एक संकल्प नशे के खिलाफ की मुहिम के तहत गुरुद्वारा श्री झाड़ साहब में अखंड पाठ साहिब का भोग डाला गया। महाशक्ति चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक भवानी सिंह ने इस दौरान उपस्थित जनसमूह को फतेहाबाद को नशामुक्त करने का प्रण दिलाया। उन्हाेंने कहा कि नशे के खिलाफ हर छोटे गांव में 11 सदस्यीय व बड़े गांव में 21 सदस्यीय टीमों का गठन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि हमारे गांव सुरक्षित है तो वह दिन दूर नहीं जिस दिन फतेहाबाद जिला संपूर्ण नशा मुक्त होगा।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

