Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

दिल्ली से रिमोट कंट्रोल से चल रही प्रदेश सरकार : दीपेंद्र हुड्डा

शहीद लांसनायक मनोज फोगाट के परिजनों को दी सांत्वना
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
चरखी दादरी के गांव समसपुर में बृहस्पतिवार को शहीद मनोज फोगाट के निवास पर पहुंचे सांसद दीपेंद्र हुड्डा। -हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 22 मई (हप्र)

कांग्रेस के लोकसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने प्रदेश में पानी की किल्लत पर नायब सरकार के साथ-साथ इनेलो पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इनेलो भाजपा की विश्वासपात्र व ए टीम है, वहीं पंजाब की आप सरकार को निठल्ला बताते हुए उन्होंने कहा कि इस समय प्रदेश में बिजली, पानी के लिए हाहाकार मचा है।

Advertisement

बीबीएमबी में हरियाणा सरकार के कोटे के अधिकारियों के पद रिक्त रखे गए तो प्रदेश में पानी की किल्लत हुई है। सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा बृहस्पतिवार को चरखी दादरी के गांव समसपुर में लांसनायक शहीद मनोज फोगाट के निवास पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ विधायक इंदुराज नरवाल, पूर्व विधायक सोमवीर लोहारू व पूर्व विधायक राव दान सिंह भी थे।

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि हम सभी अपने देश के वीर सपूत शहीद मनोज फोगाट को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, जिन्होंने अपने कर्तव्य का पालन करते हुए राष्ट्र के लिए हमारी सुरक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया।

सांसद ने कहा कि नायब सरकार दिल्ली से रिमोट कंट्रोल द्वारा चल रही है। सरकार पर अफसरशाही हावी है, जिसके कारण हरियाणा को बिजली-पानी नहीं मिल रहा है। प्रदेश में सिंचाई के लिए पानी के तीन प्रमुख स्रोत हैं। पहला यमुना से, जिसका पानी दिनों-दिन कम होता जा रहा है और वो सूख रही है। दूसरा, भाखड़ा से जिसका पूरा पानी एसवाईएल से आना था, और तीसरा ट्यूबवेल से, चूंकि जमीन के नीचे का जलस्तर काफी तेजी से घट रहा है। गिरते भू-जल स्तर को रिचार्ज करने के लिए ही कांग्रेस की तत्कालीन हुड्डा सरकार ने दादूपुर-नलवी नहर का निर्माण कराया था। जिसे भाजपा सरकार ने पाटने का फैसला कर दिया। इस अवसर पर पूर्व विधायक कर्नल रघबीर छिल्लर, अनिरुद्ध चौधरी, अमन डालावास, करतार सांतौर, नरेंद्र दहिया, सुमित डुलीवाला, मनीषा सांगवान, लीला राम समसपुर व योगेश फोगाट इत्यादि उपस्थित रहे।

‘पानी-बिजली का प्रबंध करने में सरकार फेल’

भिवानी (हप्र) :

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार लोगों के लिए पानी-बिजली का प्रबंध करने में पूरी तरह से फेल साबित हुई है। रिमोट से चलने वाली प्रदेश सरकार हरियाणावासियों के सुख-दु:ख का ध्यान रखने में विफल रही है। वे यहां पत्रकारों से बात कर रहे थे। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने लोहारू से कांग्रेस विधायक राजबीर फरटिया के भाई के देहांत पर गांव फरटिया में उनके निवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की और शोकाकुल परिवारजनों से मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व विधायक राव दान सिंह, विधायक मंजू चौधरी, विधायक इंदुराज नरवाल, पूर्व विधायक चौ. सोमवीर सिंह, पूर्व विधायक कर्नल रघुवीर छिल्लर, दादरी से कांग्रेस प्रत्याशी रही मनीषा सांगवान, तोशाम से कांग्रेस प्रत्याशी रहे अनिरुद्ध चौधरी, संदीप तंवर, धीरज सिंह, कृष्ण मलिक, प्रदीप गुलिया, विजय जटाई, नरेंद्र गागड़वास, कुलवन्त कौंटिया, देवराज मेहता, सविता मान, हरदीप, नीतू चरखी, कमल प्रधान, डॉ. ब्रजपाल पप्पू, अमन डालावास आदि मौजूद रहे।

Advertisement
×