Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मंत्री ने सिविल सर्जन को जारी किया कारण बताओ नोटिस

अस्पताल के बार-बार चक्कर लगाने के बाद भी नहीं मिल पाई रिपोर्ट
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
खेल मंत्री गौरव गौतम।
Advertisement
सोनीपत, 30 मई (हप्र)

युवा खेल, अधिकारिता एवं उद्यमिता तथा कानून राज्य मंत्री गौरव गौतम जिला परिवाद एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में एक व्यक्ति द्वारा बार-बार सिविल अस्पताल के चक्कर लगाने के बाद भी रिपोर्ट न मिलने का मामला उठाया। इस का जवाब देने के लिए स्वास्थ्य विभाग से किसी भी जिम्मेदार अधिकारी के मौजूद न होने पर राज्य मंत्री भडक़ गए। बाद में मामला साफ हुआ कि सिविल सर्जन डॉ. ज्योत्सना छुट्टी पर हैं और उनके स्थान पर अन्य स्वास्थ्य अधिकारी को आना था मगर वह भी नदारद है। सिविल सर्जन को कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश दे दिए।

Advertisement

लघु सचिवालय में शुक्रवार को आयोजित जिला परिवाद कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए राज्य मंत्री गौरव गौतम ने 24 जन परिवादों की सुनवाई की तथा अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही समाधान करवाया। उन्होंने कहा कि अधिकारी सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाकर जन समस्याओं का समाधान करें, ताकि आमजन को बार-बार शिकायत लेकर न भटकना पड़े।

बैठक में गांव जाजी से पहुंचे विनोद कुमार ने अपनी शिकायत में बताया कि उनकी पत्नी रेमन देवी की 11 सितंबर 2024 को बंसल अस्पताल की लापरवाही के कारण मृत्यु हुई थी। जिसकी जांच के लिए उन्होंने 7 अक्तूबर 2024 को सिविल अस्पताल में जांच के लिए एप्लीकेशन लगाई थी। जिसके बाद 29 जनवरी व 05 फरवरी को दो बार मीटिंग हुई थी, जिसमें 11 फरवरी को फाइनल रिपोर्ट देने की बात कही थी। चार-पांच बार चक्कर काटने के बाद भी सिविल अस्पताल की तरफ से कोई रिपोर्ट नहीं दी। जिस पर राज्यमंत्री ने नाराजगी जताते हुए सिविल सर्जन को नोटिस देने के आदेश दिए हैं।

बैठक में डॉ. राज सिंह सांगवान की ओर से दी गई धोखाधड़ी संबंधी शिकायत पर राज्य मंत्री ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि मामले की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए किसी अन्य पुलिस अधिकारी से जांच करवाई जाए। प्रार्थी पिंकी की शिकायत थी कि उसकी जमीन पर लगे बीएसएनएल टावर का एग्रीमेंट पूरा हो चुका है, इसलिए टावर को हटवाया जाए। इस पर राज्य मंत्री ने निर्देश दिए कि केंद्र सरकार के नियमानुसार कार्रवाई कर बीएसएनएल टावर को हटाया जाए।

रिढ़ाऊ के लोगों ने ट्यूबवेल लगवाने की मांग उठाई

गांव रिढ़ाऊ के लोगों ने पेयजल समस्या के समाधान के लिए ट्यूबवेल लगवाने की मांग की। जिस पर जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में सरपंच के साथ योजना बन चुकी है और जल्द समाधान किया जाएगा। भीम नगर के निवासियों ने दूषित पानी की निकासी की समस्या को लेकर दी शिकायत पर राज्य मंत्री ने निगम अधिकारी को समाधान के निर्देश दिए।

बैठक में यह रहे मौजूद

बैठक के दौरान विधायक निखिल मदान, विधायक पवन कुमार, जिला परिषद चेयरपर्सन मोनिका दहिया, पुलिस आयुक्त ममता सिंह, उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार, नगर निगम आयुक्त हर्षित कुमार, सोनीपत भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक भारद्वाज व गोहाना जिलाध्यक्ष बिजेंद्र मलिक भी मौजूद रहे।

Advertisement
×