शहीदों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता: राजबीर फरटिया
भिवानी, 23 फरवरी (हप्र)
विधायक राजबीर फरटिया ने आज गांव मंढ़ोली कलां में शहीद बलबीर सिंह पिपलिया खेल ग्राउंड में शहीद स्मारक स्थल का अनावरण किया। साथ ही शहीद स्मारक के लिए 2 लाख रुपये की सहयोग राशि भी प्रदान की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि शहीदों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
यह स्मारक हमारी युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगा और राष्ट्रभक्ति की भावना को और मजबूत करेगा। विधायक फरटिया ने क्षेत्र के विकास और युवाओं को शहीदों के पदचिह्नों पर चलने के लिए प्रेरित करने की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि शहीदों के परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। शहीदों की यादों को संजोने के लिए इस तरह के स्मारकों का निर्माण किया जाता रहेगा।
कार्यक्रम की शुरुआत शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ हुई। इसके बाद स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिसमें देशभक्ति गीतों और कविताओं ने समां बांध दिया। समारोह के दौरान स्थानीय प्रतिनिधियों और वरिष्ठ नागरिकों ने विधायक राजबीर सिंह फरटिया का आभार व्यक्त किया और इस पहल को ऐतिहासिक बताया। समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, गणमान्य व्यक्ति, पूर्व सैनिक, समाजसेवी, युवा संगठनों के सदस्य एवं ग्रामीण उपस्थित रहे। वक्ताओं ने शहीदों के बलिदान को याद करते हुए उनकी वीरता और देशभक्ति को नमन किया।