विधानसभा में गूंजा किसानों का मुद्दा, जस्सी पेटवाड़ ने सरकार को घेरा
नारनौंद , 16 मार्च (निस)
हरियाणा विधानसभा सत्र के दौरान नारनौंद विधायक जस्सी पेटवाड़ ने किसानों के मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाते हुए सरकार को घेरा। उन्होंने खेड़ी चौपटा में किसानों को नोटिस भेजकर प्रताड़ित किए जाने और उनके खिलाफ मुकदमें दर्ज करने को लेकर सरकार से तीखे सवाल किए। पेटवाड़ ने कहा कि खेड़ी चौपटा में किसानों ने अपने हक और किसान आंदोलन के समर्थन में धरना दिया था, लेकिन सरकार और प्रशासन ने झूठे आश्वासन देकर उन्हें धरना समाप्त करने पर मजबूर कर दिया। उन पर अलग-अलग धाराओं में मुकदमे दर्ज किए गए। उन्होंने सवाल किया कि क्या सरकार किसानों को दबाने और डराने की नीति पर काम कर रही है। पेटवाड़ ने यह भी याद दिलाया कि खेड़ी चौपटा में ही नरमा फसल के मुआवजे के लिए किसानों ने 48 दिनों तक धरना दिया था। उस समय सरकार ने मुआवजा देने का वादा किया था, लेकिन तीन साल बीतने के बाद भी 19 गांवों के किसानों को उनकी पांच करोड़ रुपये की मुआवजा राशि नहीं मिली। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि किसानों को उनका हक देने के बजाय सरकार उन्हें बेवजह की कानूनी उलझनों में फंसा रही है। पेटवाड़ ने पोल्ट्री फार्म के किसानों का मुद्दा भी उठाया और कहा कि जहां पोल्ट्री के किसान सरकार से कोई मदद नहीं लेते उसके बावजूद किसानों को आए दिन कभी पॉल्यूशन बोर्ड भेजकर, कभी नक्शे के नाम के ऊपर अनेक तरीके से परेशान कर उनको वहां से भी कमजोर करने का काम सरकार कर रही हैं।