Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

किसानों को कोई भी नुकसान नहीं होने देगी सरकार : कृषिमंत्री

जींद की नई अनाज मंडी में पहुंच लिया गेहूं की खरीद, लिफ्टिंग, भुगतान का जायजा
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
जींद की नई अनाज मंडी में गेहूं खरीद और लिफ्टिंग बारे अधिकारियों को निर्देश देते कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा। -हप्र
Advertisement
जींद, 26 अप्रैल (हप्र)कांग्रेस महासचिव और सांसद रणदीप सुरजेवाला के शुक्रवार को जींद की नई अनाज मंडी के दौरे और इसमें गेहूं की लिफ्टिंग और किसानों के पैसे के भुगतान में देरी के आरोपों के बाद शनिवार को कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा जींद की नई अनाज मंडी पहुंचे। उन्होंने मंडी में गेहूं खरीद, लिफ्टिंग और किसानों के पैसे के भुगतान को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए और कहा कि जींद के जुलाना समेत किसी भी अनाज मंडी में गेहूं तोल में किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं हो रही।

किसान को नुकसान कतई नहीं होने दिया जा सकता। मंडियों से गेहूं की लिफ्टिंग सुचारु रूप से हो रही है। गेहूं की खरीद और लिफ्टिंग में किसी सरकारी एजेंसी या ठेकेदार के स्तर पर कोई चूक मिली तो कड़ी कार्रवाई होगी। अनाज मंडी पहुंचे कृषि मंत्री ने जुलाना की कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट के जुलाना मंडी में गेहूं के तोल के सरकारी कांटे में गड़बड़ी के आरोपों पर कहा कि इन आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है।

Advertisement

राणा ने कहा कि हर किसान का मंडी में अपना आढ़ती है और अपना कांटा है। प्रदेश में कहीं भी किसी कांटे में कोई फर्क नहीं मिला है। कृषि मंत्री ने यहां तक कहा कि आढ़ती और सरकार को नुकसान हो सकता है, लेकिन किसान को नहीं। उन्होंने कहा कि मंडियों से गेहूं के उठान में भी कोई दिक्कत नहीं है।

यह जरूर है कि सारी गेहूं एकदम मंडियों में आने से लिफ्टिंग सिस्टम पर दबाव है, मगर उठान फिर भी तेज गति से हो रहा है। जहां तक किसानों के गेहूं के पैसे के भुगतान की बात है तो यह तुरंत किया जा रहा है। कृषि मंत्री ने अधिकारियों को मंडी से गेहूं की लिफ्टिंग में और तेजी लाने तथा किसानों के पैसे का तुरंत भुगतान सुनिश्चित करने को कहा।

पाकिस्तान का सिस्टम नहीं हो सकता ठीक

जम्मू कश्मीर के पहलगाम मे हुए आतंकी हमले को लेकर कृषि मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान का सिस्टम कभी ठीक नहीं हो सकता। पड़ोसी देश में आर्मी का सिस्टम है। वहां सरकार काम नहीं करती। हर काम में आर्मी दखल देती है। हिदुस्तान को पाकिस्तान की भाषा में ही जवाब देना पड़ेगा। पहलगाम के आतंकी हमले में मारे गए काटने के विनय नरवाल को शहीद के दर्जे की बात को लेकर कहा कि आर्मी के अपने नियम होते हैं। उन्ही नियमों के तहत विनय नरवाल के परिवार को लाभ मिलेगा।

सुरजेवाला ने जींद जिले में सबसे धीमी गति से लिफ्टिंग के लगाए थे आरोप

कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने शुक्रवार को जींद की नई अनाज मंडी का दौरा कर आरोप लगाए थे कि जींद जिले की मंडियों में केवल 33 प्रतिशत गेहूं की ही अभी तक लिफ्टिंग हो पाई है, जो हरियाणा में सबसे धीमी है। सुरजेवाला ने यह भी कहा था कि किसानों को गेहूं की फसल बेचने के 15 दिन बाद तक भी फसल का पैसा नहीं मिल रहा।

Advertisement
×