देश की तरफ आंख उठाने से पहले सौ बार सोचेगा दुश्मन : कृष्ण मिड्ढा
जींद, 18 मई (हप्र)
ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान की नापाक हरकत का मुंह तोड़ जवाब देने वाली भारतीय सेनाओं के शौर्य और पराक्रम को सलाम करते हुए रविवार को जींद के गांव अमरहेड़ी में तिरंगा यात्रा निकाली गई।
तिरंगा यात्रा में हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा के नेतृत्व में युवाओं, ग्रामीणों, महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लेकर भारत माता की जयकार की। यात्रा जिस भी गली व मार्ग से निकली, लोगों ने फूल बरसाकर यात्रा का स्वागत किया। देशभक्ति गीतों के साथ यात्रा संपन्न हुई। इस मौके पर विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान के अंदर घुस कर वहां आतंकवादी कैंपों को ध्वस्त कर पूरी दुनिया में भारत का लोहा मनवाया है। जब भी किसी ने भारत की तरफ आंख उठा कर देखा है, तो देश की सेनाओं ने उसका मुंह तोड़ जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सीमाएं इनती मजबूत हो गई हैं कि कोई भी भारत की तरफ आंख उठाने से पहले सौ बार सोचेगा।