मोदी के नेतृत्व में देश मजबूत हुआ: नेहा धवन
हिसार, 13 जून (हप्र)
भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट नेहा धवन ने कहा है कि प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी ने 11वां साल पूरे कर लिए हैं। उनके नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने अनेक जनकल्याणकारी व कल्याणकारी योजनाएं लागू करके देश को नई दिशा दी है। नेहा धवन ने कहा कि इस मौके पर केन्द्र सरकार के 11 कड़े और बड़े फैसलों की बात करना जरूरी है, जिनके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था कि लिए जा सकते हैं। फैसले जो मील का पत्थर बने, इन 11 वर्षों की यात्रा में कई पड़ाव आए मत, बहुमत, अल्पमत, सर्वमत का सियासी गुणा भाग भी हुआ, पर इन बदलती परिस्थितियों में भी नरेंद्र मोदी का फैसले लेने का अंदाज नहीं बदला। भारत को आत्मनिर्भर बनाने का फैसला, मेक इन इंडिया मोदी के लिए केवल एक नारा नहीं था। कोरोना काल की आत्मनिर्भरता को यहां याद जरूर किया जाना चाहिए।