Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पुलिस व गौ रक्षकों पर फायरिंग का आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार

गौ तस्करी का आरोपी है फकरू, गाड़ी से मुक्त कराए थे 5 गोवंश
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
रेवाड़ी, 11 मई (हप्र)

सीआईए धारूहेड़ा ने गो तस्करी के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान राजस्थान के जिला खैरथल तिजारा के गांव हमीराका निवासी फकरू के रूप में हुई है। इस मामले में पुलिस एक आरोपी को पहले गिरफ्तार कर चुकी है। जांचकर्ता ने बताया कि मोहल्ला राजीव नगर रेवाड़ी निवासी गौरव ने अपनी शिकायत में बताया था कि वह बजरंग दल का जिला सहसंयोजक सदस्य है।

Advertisement

10 जून 2020 को रात के समय उसे सूचना मिली थी की कुछ लोग पिकअप मे गाय भरने के लिए आए हुए है। सूचना पर वह अपने साथी मोहित निवासी मानेसर जिला गुरुग्राम, सोनू निवासी गांव सांतलका जिला अलवर राजस्थान, विनोद निवासी डाणा मानेसर, संजय निवासी गांव आलमपुर जिला अलवर राजस्थान, अजय यादव निवासी गांव रामपुरा के साथ मिलकर गढी बोलनी रोड पर नजदीक डवाना नहर के पास पिकअप गाड़ी की तलाश कर रहे थे।

इसी दौरान उपरोक्त पिकअप चालक शहर की तरफ से गाड़ी को बडी तेज रफ्तार व लापरवाही से चलाता हुआ दिखाई दिया। पिकअप चालक ने अपनी गाड़ी को गांव डवाना की तरफ मोड दिया। इस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस टीम भी पिकअप गाड़ी के पीछे लग गई। उन्होंने गाड़ी रूकवाने का प्रयास किया तो उसमें सवार युवकों ने फायर कर दिया।

इसके बाद गांव खेड़ी मोतला के पास पुलिस की नाकाबन्दी के दौरान पिकअप गाड़ी का टायर फट गया तो पिकअप गाड़ी में सवार चारो युवक दोबारा से पुलिस पार्टी पर फायर करके गाड़ी छोड़कर मौके भाग गए। पुलिस ने पिकअप गाड़ी से 5 गोवंश मुक्त कराए थे जिनमें से 2 गाय थी।

पुलिस ने थाना कसौला में आरोपियों के खिलाफ गौ संवर्धन अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम, हत्या के प्रयास, आम्र्स एक्ट व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज करके मामले में संलिप्त एक आरोपी अमजद को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। जो इस मामले में पुलिस ने संलिप्त एक और आरोपी फकरू को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Advertisement
×