स्वरोजगार से जोड़ेगा टिकाऊ खेती प्रशिक्षण केंद्र
भिवानी, 5 जून (हप्र)
गौ किसान समृद्धि ट्रस्ट एवं ग्राम स्वराज किसान मोर्चा के संयोजन में चल रहे गाय आधारित केंचुआ पद्धति की उत्तम टिकाऊ खेती आंदोलन के तहत गांव खावा के किसान भवन के प्रांगण में शहीद किसान योद्धा मंगल सिंह खरेटा की प्रतिमा का अनावरण कारगिल योद्धा दिगेंद्र कोबरा एवं ढुल खाप के प्रधान हरपाल ढुल ने किया।
कार्यक्रम में सान्निध्य किसान संत स्वामी चेतानंद जी व मौनी बाबा तुरंतनाथ महाराज रोढ़ा का रहा। गौभक्त जाट हरफूल जुलानीवाला गौशाला का उद्घाटन गांव जुलानीवाला की पंचायत एवं पटौदी भगत सिंह युवा क्लब ने किया। किसान संत स्वामी चेतानंद एवं टीम कैप्टन होशियार सिंह सांगवान की अध्यक्षता में सम्मेलन हुआ। मंच का संचालन ग्राम स्वराज किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जोगेंद्र तालु व मा. रघुबीर भेरा ने किया। इस दौरान गौ किसान समृद्धि ट्रस्ट के अध्यक्ष महेंद्र सिंह गोदारा ने कहा कि यहां टिकाऊ खेती प्रशिक्षण केंद्र एवं वैदिक पैथी प्रशिक्षण केंद्र का भी शुभारंभ किया गया। इस मौके पर ढुल खाप के प्रधान हरपाल ढुल, ग्राम स्वराज किसान मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक मनोज सहरावत, किसान नेता वीरेंद्र हुड्डा, युवा किसान नेता युद्धवीर मंगल सिंह खरेटा, अधिवक्ता रामनिवास यादव, महाबीर, हर्ष छिकारा, पुनिया खाप प्रधान नंबरदार शमशेर सिंह, लाडवा गौशाला से रजनीश पुनिया व अन्य मौजूद रहे।