बहादुरगढ़, 25 मई (निस)पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रविवार को शहर में हुए कई सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत की। इस दौरान उनके साथ पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह जून, बादली से विधायक कुलदीप वत्स समेत कई अन्य पार्टी नेता, कार्यकर्ता भी साथ रहे। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अनाज मंडी स्थित सनातन धर्म मंदिर में आयोजित शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शिरकत की।यहां उन्होंने पूजा अर्चना करते हुए सभी प्रदेशवासियों के लिए सुख-समृद्धि की कामना की। शान्ति देवी, प्रेम कुमार गोयल, अनीता देवी, संजय कुमार गोयल, राजेश गर्ग सहित कार्यक्रम आयोजन कमेटी के सदस्यों ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह जून, विधायक कुलदीप वत्स का फूल मालाएं व पटका पहनाकर सम्मान किया।इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन से समाज में आपसी भाईचारे को बढ़ावा मिलता है। उधर, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह जून व बादली विधायक कुलदीप वत्स ने गांव नूना माजरा स्थित महाराजा अग्रसेन सतनारायण गुप्ता अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में भी शिरकत की।अस्पताल ट्रस्ट की प्रधान डा. मीना सुभाष गुप्ता ने भूपेंद्र हुड्डा को अस्पताल में उपलब्ध चिकित्सा सेवाओं की विस्तार से जानकारी दी। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अस्पताल का दौरा कर मौजूदा स्वास्थ्य सेवाओं का अवलोकन किया।