Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

शुद्ध पर्यावरण-स्वच्छ जीवन पर विचार गोष्ठी आयोजित

भिवानी, 6 जून (हप्र) पंडित सीताराम शास्त्री बीएड महाविद्यालय में सामाजिक संगठनों द्वारा शुद्ध पर्यावरण- स्वच्छ जीवन पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का संचालन पर्यावरण प्रेमी केके वर्मा व रमेश बंसल ने किया। श्री भगवान वशिष्ठ प्रबंधक...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
भिवानी में शुक्रवार को पौधरोपण करते संगठनों के पदाधिकारी। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 6 जून (हप्र)

पंडित सीताराम शास्त्री बीएड महाविद्यालय में सामाजिक संगठनों द्वारा शुद्ध पर्यावरण- स्वच्छ जीवन पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का संचालन पर्यावरण प्रेमी केके वर्मा व रमेश बंसल ने किया। श्री भगवान वशिष्ठ प्रबंधक ने महाविद्यालय प्रांगण में हरित वातावरण का निरीक्षण कराया। भिवानी पर्यावरण शुद्धिकरण समिति के संयोजक केके वर्मा ने समिति द्वारा नि:शुल्क 250 ट्रीगार्ड, पक्षियों के लिए दाना-पानी टीन व मटके, 300 घोंसले, 50 गो ग्रास टीन, एफसी का ब्योरा दिया व भविष्य में यह कार्य चालू रखने का आश्वासन दिया। समिति ने तूफान में गिरे कुछ पेड़ों को बचाने के तरीके पर प्रकाश डाला। 400 से अधिक बड़े पेड़ों को लोहे के ट्रीगार्डों से मुक्त कराया गया। अणुव्रत समिति से सुरेंद्र जैन व रमेश बंसल ने अणुव्रत में पर्यावरण बचाने के लिए नियमों का पालन करने व दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक एसी बंद रखने का आग्रह किया। स्टैंड विद नेचर से लोकेश व विद्या देवी ने 29 मई को भिवानी में टीआईटी कॉलेज में पर्यावरण पर हुई क्लाइमेट कॉन्फ्रेंस की सफलता व संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला।

Advertisement

पतंजलि योग समिति प्रभारी बीके जावला ने बताया कि उन्होंने हजारों पेड़ों को पल्लवित कर अनेक जल घरों का हरितकरण व सौंदर्यीकरण कर कई अवार्ड प्राप्त किए। प्रमोद राजगढ़िया ने अंतिम संस्कार में लकड़ी की बजाय उपलों का प्रयोग करने पर जोर दिया। दीवान चंद रहेजा ने हालु वासिया विद्या विहार में दुर्लभ पौधों का रोपण कर क्षेत्र के पर्यावरण को सुधारने का उदाहरण पेश किया। भारत स्वाभिमान प्रभारी आत्म प्रकाश टुटेजा ने प्रशासन को समाजसेवी संस्थाओं के प्रति उपेक्षा पूर्ण बर्ताव व व्यवहार को छोड़कर पूरा सहयोगात्मक रवैया अपनाने की सलाह दी। डा. कमला भारद्वाज ने सलाह दी कि समाजसेवी संस्थाओं को मिलकर एक निगरानी समिति का गठन करना चाहिए।

Advertisement
×