संत निरंकारी मिशन ने जलघर में चलाया सफाई अभियान
हिसार, 23 फरवरी (हप्र)
संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन ने रविवार को निरंकारी सतगुरु बाबा हरदेव सिंह महाराज के 71वें जन्मदिवस को स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया।
फाउंडेशन ने बाबा हरदेव सिंह के दिए संदेश, प्रदूषण बाहर हो या अंदर दोनों हानिकारक है। इसके लिए स्वच्छता बहुत जरूरी है को व्यवहारिक रूप देने के लिए प्रतिवर्ष बाबा हरदेव सिंह के जन्मदिवस को सफाई अभियान व वृक्षारोपण दिवस के रूप में मनाया जाता है। रवविार को निरंकारी मिशन के अनुयायियों ने हिसार के इंचार्ज संजय खुराना के नेतृत्व में महावीर कॉलोनी स्थित जलघर परिसर में सुबह 7 बजे से दोपहर 10 बजे तक सफाई अभियान चलाया। इसके बाद सत्संग का आयोजन किया गया और साध संगत ने प्रीतिभोज किया।
इस दौरान भिवानी जोन इंचार्ज बलदेव नागपाल, क्षेत्रीय संचालक विजय कुमार शर्मा, ओमप्रकाश व प्रवक्ता रमेश चुघ आदि गणमान्य भी मौजूद रहे।