संत कंवर महाराज ने किया पुस्तक का विमोचन
भिवानी, 3 अप्रैल (हप्र)
स्थानीय वैश्य महाविद्यालय भिवानी के स्वपोषित विभाग की निर्देशिका डॉ. प्रोमिला सुहाग द्वारा लिखित छठी पुस्तक एलिमेंट्स ऑफ बिजनेश कम्युनिकेशन (व्यवसायिक संचार) का विमोचन राधा स्वामी दिनोद धाम में राधा स्वामी दिनोद धाम के संत कंवर साहिब महाराज द्वारा किया गया।
इस मौके पर महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग के प्राध्यापक डॉ. हरिकेश पंघाल, सुनील सुहाग, वैश्य महाविद्यालय भिवानी के स्वपोषित विभाग की निर्देशिका डॉ. प्रोमिला सुहाग, डॉ. विष्णु कांत उपस्थित रहे।
अपने संबोधन में संत कंवर साहिब महाराज ने कहा कि पुस्तक से हमें जो शिक्षा और ज्ञान प्राप्त होता है, वह बेजोड़ है, लेकिन विद्यार्थियों की मांग के अनुरूप पुस्तक उपलब्ध करवा शिक्षा प्रणाली को थोड़ा आधुनिक बनाने में डॉ प्रोमिला सुहाग ने अपना जो योगदान दिया है, वह प्रशंसनीय है।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को पाठ्य पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत तैयार की गई ये पाठ्य पुस्तकें विश्वविद्यालय की शिक्षा संबंधी नीतियों को पूरा कर रही है। उन्होंने कम कीमत पर विद्यार्थियों को पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध कराने की प्रेरणा दी।
पुस्तक की लेखिका वैश्य महाविद्यालय भिवानी के स्वपोषित विभाग की निर्देशिका डॉ. प्रोमिला सुहाग ने बताया की यह पुस्तक बीबीए, बीसीए, बीकॉम एमकॉम के पाठ्यक्रमानुसार विद्यार्थियों को समर्पित की गई है।