Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

22 को जींद में प्रदर्शन करेंगे रिटायर्ड कर्मचारी व अधिकारी

पेंशन वित्त विधेयक को लेकर जताएंगे नाराजगी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
जींद की जाट धर्मशाला में हुई बैठक में भाग लेते रिटायर्ड कर्मचारी व अधिकारी। - हप्र
Advertisement
जींद, 19 अप्रैल (हप्र)ज्वाइंट एक्शन कमेटी रिटायर्ड कर्मचारी की जिला इकाई के घटक रिटायर्ड कर्मचारी अधिकारी एसोसिएशन, रिटायर्ड कर्मचारी संगठन, रिटायर्ड कर्मचारी पुलिस संगठन, पेंशनर्स समाज और डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन की एक आपात बैठक शनिवार को जाट धर्मशाला में हुई।

जिला संयोजक किताब सिंह भनवाला की अध्यक्षता में हुई बैठक में केंद्र सरकार द्वारा पारित पेंशन वित्त विधेयक को लेकर रोष जताया गया कि विधेयक में 31 दिसंबर 2025 से पहले सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों व पुराने पेंशनर्स को आठवें वेतन आयोग का लाभ नहीं दिया जाएगा। इसके विरोध में रिटायर्ड कर्मचारियों के अखिल भारतीय राज्य सरकारी पेंशनर फेडरेशन द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर सभी जिला मुख्यालयों पर 22 अप्रैल को किए जाने वाले प्रदर्शन में बढ़-चढ़कर भाग लेने का फैसला लिया गया।

Advertisement

इस मौके पर भनवाला ने कहा कि 22 अप्रैल को जींद में इस मुद्दे पर प्रदर्शन करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री के नाम उपायुक्त जींद को ज्ञापन दिया जाएगा। बैठक में खजान सिंह खटकड़, अजीत नेहरा, प्रेम सिंह बांगड़, जोरा सिंह आर्य, भले राम बूरा, कुलदीप सिंह गोयत, शीशपाल लोहान, हवा सिंह बेनीवाल, जगदीश चंद्र पांचाल, शमशेर सिंह ढांडा, नरेंद्र कुंडू , महावीर सिवाच, जयप्रकाश दहिया रणजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

Advertisement
×