रतिया की युवती से दुष्कर्म, अश्लील वीडियो वायरल
रतिया (निस) :
क्षेत्र के एक गांव की युवती से सरदूलगढ़ पंजाब के युवक द्वारा शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने व लड़की की अश्लील वीडियो बनाकर इंटरनेट पर वायरल करने के मामले में पुलिस ने पीड़ित युवती की शिकायत पर सरदूलगढ़ के युवक संदीप के खिलाफ दुष्कर्म व अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगामी जांच व कार्रवाई शुरू कर दी है। क्षेत्र के एक गांव की युवती ने पुलिस को शिकायत देकर आरोप लगाया है कि इस वर्ष 2 जनवरी को उनकी जानकार लड़की की शादी एक पैलेस में थी और वहां पर सरदूलगढ़ के दशमेश नगर का रहने वाला संदीप पुत्र बुगर राम आया हुआ था। वहां पर उस युवक की उससे जान पहचान हो गई और उसके पश्चात वह युवक मेरे फोन नंबर पर फोन करता और फोन पर मुझसे प्यार और शादी करने की बातें करने लगा। उक्त युवती का कहना है कि उक्त युवक 9 फरवरी को उनके घर आया और उसे सरदूलगढ़ के एक कैफे पर ले गया और वहां पर उसके साथ दुष्कर्म किया व अश्लील वीडियो बना ली। युवती का कहना है कि जब उसने संदीप से बनाई अश्लील वीडियो डिलीट करने के लिए कहा तो उसने कहा कि, तू चिंता मत कर मैं तेरे से शादी करूंगा। पीड़िता ने आरोप लगाया कि इसके पश्चात 6 अप्रैल को उक्त युवक ने मुझे फिर तीन-चार दिन के लिए बाहर घुमाने के लिए ले जाने के लिए बात की तो मैंने बाहर जाने से मना किया तो उक्त युवक ने मेरी अश्लील वीडियो इंटरनेट पर वायरल कर दी।