सुपरफास्ट ट्रेन चलाने की सांसद दीपेन्द्र की मांग पर रेल मंत्रालय ने दिए निर्देश
रोहतक, 2 जून (निस)
सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर रोहतक-हिसार के बीच नयी सुपरफास्ट ट्रेन चलाने की मांग की। सांसद ने बताया कि रेल मंत्रालय हरकत में आया और रेल मंत्री ने रोहतक-हिसार सुपरफास्ट रेलगाड़ी का परिचालन किये जाने के लिए संबंधित निदेशालय को आवश्यक निर्देश दिए। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने विश्वास जताया कि जल्दी ही ये ट्रेन सेवा शुरू होगी। उन्होंने कहा कि रोहतक-हिसार रेलमार्ग पर नयी सुपरफास्ट रेलगाड़ी का परिचालन शुरू होने से बेहतर रेल सेवाएं क्षेत्र के आर्थिक, शैक्षिक और वाणिज्यिक विकास में योगदान देंगी। इस मार्ग पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में यात्री, जिनमें छात्र, व्यापारी, कार्यालय जाने वाले और अन्य नागरिक शामिल हैं, यात्रा करते हैं। इस मार्ग पर सुपरफास्ट ट्रेन शुरू करने से न केवल रेल कनेक्टिविटी में सुधार होगा, बल्कि यात्रा का समय भी कम होगा और लोगों को अधिक प्रभावी व आरामदायक आवागमन का विकल्प मिलेगा।