राहुल शोषित व वंचितों की सबसे मजबूत आवाज : सुरेंद्र
हिसार, 28 मई (हप्र)
कांग्रेस ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय समन्वयक सुरेंद्र कुमार ने कहा है कि राहुल गांधी देश के शोषित व वंचितों की सबसे मजबूत आवाज है। राहुल के आंदोलन व आवाज उठाने की बदौलत ही केंद्र सरकार को जाति जनगणना की मांग माननी पड़ी है।
दिल्ली के इंडिया सेंटर में कांग्रेस पार्टी की ओर से देशभर के ओबीसी नेताओं की जाति जनगणना पर आयोजित बैठक में भाग लेकर लौटे सुरेंद्र कुमार ने कहा कि बैठक में ओबीसी वर्ग से आने वाले वरिष्ठ नेतागण और पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने बताया की कार्यक्रम में देश के लगभग हर राज्य से कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं सहित अन्य नेताओं ने भागीदारी की।
सबने एकमत होकर पिछड़ों के मुद्दों को प्रमुखता से उठाने और पिछड़ों के हक अधिकारों के लिए लडऩे के लिए देश की संसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का आभार जताया। इस अवसर पर कांग्रेस के दिल्ली घोषणापत्र पर नेताओं ने विचार-विमर्श किया और बताया कि दिल्ली घोषणापत्र ओबीसी समुदाय से जुड़े प्रमुख मुद्दों से संबंधित है।
सुरेंद्र कुमार ने कहा कि आज के दिन भाजपा सरकार को अगर जातिगत जनगणना की बात माननी पड़ी है तो उसके पीछे देश के शोषित वंचित तबकों की आवाज कांग्रेस नेता राहुल गांधी है। उन्होंने कहा हम सब जानते हैं राहुल गांधी वर्तमान राजनीति में सामाजिक न्याय की क्रांति की मशाल को मजबूती से लेकर चल रहे हैं।
वो महात्मा ज्योतिबा फूले और डॉक्टर अंबेडकर के सामाजिक न्याय और संवैधानिक मूल्यों के सिद्धांतों को जन जन तक लेकर जा रहे हैं। सुरेन्द्र कुमार ने दावा किया कि राहुल गांधी के नेतृत्व में देश का पिछड़ा वर्ग कांग्रेस पार्टी को अपने हक, अधिकारों और भागीदारी की आवाज के रूप में देख रहा है।