बिजली कर्मियों को निलंबित करने के विरोध में प्रदर्शन
जींद (जुलाना), 23 मई (हप्र) सफीदों क्षेत्र के 4 बिजली कर्मचारियों को निलंबित करने के विरोध में शुक्रवार को बिजली कर्मचारी यूनियनों की तालमेल कमेटी के आह्वान पर कर्मचारियों ने जींद शहर मेें प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम...
Advertisement
जींद (जुलाना), 23 मई (हप्र)
Advertisement
सफीदों क्षेत्र के 4 बिजली कर्मचारियों को निलंबित करने के विरोध में शुक्रवार को बिजली कर्मचारी यूनियनों की तालमेल कमेटी के आह्वान पर कर्मचारियों ने जींद शहर मेें प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। जींद जिले सफीदों क्षेत्र में बिजली निगम के 2 जेई, 2 फोरमैन को निलंबित करने के विरोध में शुक्रवार को बिजली कर्मचारियों ने जींद जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया और लघु सचिवालय में एसडीएम सत्यवान मान को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि चारों कर्मचारियों को गलत तरीके से निलंबित किया गया है। उनकी मांग है कि चारों कर्मचारियों का निलंबन शीघ्र रद्द किया जाए। यूनियन नेताओं ने कहा कि जब तक चारों निलंबित कर्मचारियों को बहाल नहीं किया जाता तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
Advertisement
×