Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पूर्व की सरकारों ने नहीं किया भारत के संविधान व बाबा साहेब का सम्मान : कृष्ण बेदी

जींद(जुलाना), 24 जनवरी(हप्र) चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय (सीआरएसयू), जींद में शुक्रवार को विधि विभाग के तत्वावधान में ‘संविधान सम्मान समारोह’ का आयोजन हुआ जिसमें हरियाणा के सामाजिक न्याय तथा अधिकारिता अनुसूचित जातियां एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री कृष्ण बेदी ने...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
जींद के सीआरएसयू में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी। -हप्र
Advertisement

जींद(जुलाना), 24 जनवरी(हप्र)

चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय (सीआरएसयू), जींद में शुक्रवार को विधि विभाग के तत्वावधान में ‘संविधान सम्मान समारोह’ का आयोजन हुआ जिसमें हरियाणा के सामाजिक न्याय तथा अधिकारिता अनुसूचित जातियां एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री कृष्ण बेदी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को हमारे संविधान की पूर्ण जानकारी होनी चाहिए।

Advertisement

भारत का संविधान ही हमें एकता और अखंडता प्रदान करता है जबकि पूर्व की सरकारों ने संविधान का ज्ञान आमजन को नहीं होने दिया। यहां तक कि आपातकाल के दौरान संविधान का दुरुपयोग करने का भी प्रयास हुआ, जिसमें देश के सभी विपक्षी नेताओं ने जबरन जेलों में डाल दिया गया। यहीं नहीं उस समय की सरकारों ने संविधान निर्माता डाॅ. बीआर अंबेडकर को भी सम्मान नहीं दिया लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार जहां संविधान और बाबा साहेब डा.बीआर अंबेडकर का पूरा सम्मान कर रही है।

वहीं,पत्रकारों से बातचीत में कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि दस वर्ष पहले हरियाणा की धरती से शुरू हुए बेटी पढाओ,बेटी बचाओ अभियान की सफलता के कारण ही आज प्रदेश में लिंगानुपात में व्यापक स्तर पर सुधार हुआ है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली पर हिमाचल में दर्ज मामले को लेकर उन्होंने कहा कि बड़ौली का परिवार स्वयं इस मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहा है। इससे पहले संविधान सम्मान समारोह को सीआरएसयू की रजिस्ट्रार प्रो. लवलीन, केंद्रीय विश्वविद्यालय से मुख्य वक्ता के तौर पर पहुंचे प्रो. राजेश मलिक,विधि विभाग के अध्यक्ष प्रो. सुनील फोगाट ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने विश्वविद्यालय के वार्षिक कैलेंडर और डायरी को भी रिलीज किया।

विवि के सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर तथा विश्वविद्यालय के एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ जितेन्द्र व प्रीति वालंटियर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जनसंचार विभाग के विद्यार्थी नितीश चहल को नागपुर फिल्म फेस्टिवल में डॉक्यूमेंट्री में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।

Advertisement
×