भगवान परशुराम जयंती समारोह की तैयारियां तेज
रोहतक, 21 मई (निस)
डीसी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि राज्य सरकार ने गांव पहरावर में 30 मई को संत महापुरुष सम्मान एवं विचार-प्रसार योजना के तहत भगवान परशुराम जयंती समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया है। समारोह की तैयारी को लेकर उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने लघु सचिवालय के सभागार में अधिकारियों की बैठक ली और प्रबंधों के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।
धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि समारोह की सफलता सुनिश्चित करने के लिए अलग-अलग विभागों के अधिकारियों की जिम्मेदारियां निर्धारित की गई है। उन्होंने मुख्य पंडाल व मुख्य मंच के बारे में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए और कहा कि समारोह में पहुंचने वाले लोगों के बैठने के लिए ब्लॉक वाइज व्यवस्था की जाए। मुख्य मंच के अलावा एक सांस्कृतिक मंच व एक अति विशिष्ट व्यक्तियों के लिए मंच बनाया जाएगा। पहरावर रेलवे स्टेशन के समीप मुख्य मंच बनाया जाएगा। इसके अलावा मीडिया गैलरी के बारे में भी निर्देश दिए गए। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि कार्यक्रम स्थल का एक नक्शा तैयार किया जाए। उन्होंने समारोह स्थल पर टैंटेज के लिए भी दिशा निर्देश जारी किए। इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था, वीआईपी व सामान्य पार्किंग, पेयजल तथा शौचालय आदि के बारे में भी दिशा निर्देश जारी किए गए। बैठक के उपरांत उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समारोह स्थल का निरीक्षण किया। वहां पर पंडाल, मुख्य मंच, वीआईपी रूट व सामान्य पार्किंग स्थान का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की समारोह स्थल तक जाने वाले सभी रास्तों को तुरंत प्रभाव से ठीक किया जाए। कार्यक्रम स्थल की लेवलिंग का कार्य तुरंत प्रभाव से आरंभ किया जाए।