Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पीएम मोदी की मुहिम मिलकर देश को बेहतर बनाना : अरविंद शर्मा

हर वर्ग के उत्थान के लिए संकल्पबद्ध हैं प्रधानमंत्री मोदी: रणबीर गंगवा
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गोहाना में पूर्व विधायक रामफल चिडाना के आवास पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम सुनते कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा और रणबीर गंगवा।-हप्र
Advertisement
गोहाना (सोनीपत), 25 मई (हप्र)
Advertisement

कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा प्रदेश को विकास की तिगुनी रफ्तार से आगे बढ़ाने की झलक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम में निरंतर झलक रही है। पेपर रिसाइकिल में गुरुग्राम व खेलो इंडिया में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रधानमंत्री द्वारा हरियाणा की प्रशंसा से प्रदेश का गौरव बढ़ा है।

रविवार को सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा व लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने गोहाना विधानसभा के बूथ 52 पर पूर्व विधायक रामफल चिड़ाना के निवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 122वां एपिसोड सुना। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में खेलो इंडिया में हरियाणा के खिलाडिय़ों के दूसरे स्थान पर रहने की चर्चा की।

बीते 10 सालों में प्रदेश के खिलाडिय़ों ने दुनिया भर में डंका बजाया है। लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि प्रधानमंत्री ‘मन की बात’ से देशवासियों को न केवल संदेश देते हैं अपितु समाज मे हो रहे सकारात्मक प्रयासों को वैश्विक मंच उपलब्ध करवाते हैं। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से देश ही नहीं दुनिया ने भारतीय सैन्य बल की ताकत को देखा है।

आज पूरा देश भारतीय सेना के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाल रहा है। उन्होंने खुशी जताई कि प्रदेश में हर दूसरी जनप्रतिनिधि महिला है, इससे महिला सशक्तिकरण को बल मिल रहा है।

Advertisement
×