पवन हत्याकांड दो आरोपी गिरफ्तार
सफीदों, 10 मई (निस)
सफीदों उपमंडल के गांव सरफाबाद में लाठी, डंडों से पीट कर युवक पवन की हत्या के मामले में सफीदों सदर पुलिस ने दो आरोपियों सुजल व एक महिला रिंकी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों को अदालत में पेश किया जहां से सुजल को चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है जबकि आरोपी महिला रिंकी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
आरोपी महिला रिंकी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद कुछ दिन पहले हुआ था। पुलिस ने चार महिलाओं सहित आठ लोगों पर पवन की हत्या का मामला दर्ज किया है। मृतक के भाई राजेश के बयान पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1), 140(1), 190 व 191(3) के तहत दर्ज इस मामले में पुलिस ने इसी गांव के राहुल, उसकी पत्नी रिंकी, सतीश व उसकी पत्नी, राजसिंह व उसकी पत्नी राजबाला, राजबाला की इसी गांव में शादीशुदा बहन पुष्पा व सुजल को नामजद किया है।
पुलिस को दिए बयान में मृतक के भाई राजेश ने कहा कि 8-10 महीने पहले राहुल की पत्नी रिंकी को लेकर राहुल, सतीश, सुजल व राजसिंह के बीच विवाद हो गया था जिसका मुकदमा सफीदों के एसडीएम की कोर्ट में चल रहा है। उसने बताया कि बृहस्पतिवार को उसका भाई पवन एसडीएम कोर्ट की पेशी भुगतने के बाद अपने खेत से लौट रहा था। जब वह राजसिंह के पशु बाड़े के सामने पहुंचा तो आरोपियों ने उसे बाड़े में खींच लिया और उसकी लाठी, डंडे व फ़ावड़े से पीट-पीट कर हत्या कर दी।