Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पहलगाम हमला सुरक्षा और इंटेलिजेंस का बहुत बड़ी फेल्योर : सुरजेवाला

माउंटेन स्ट्राइक फोर्स समाप्त करने, सेना में नियमित भर्ती बंद करने पर भी उठाए सवाल
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
जींद में पत्रकारों से बात करते सांसद रणदीप सुरजेवाला। -हप्र
Advertisement
जींद, 25 अप्रैल (हप्र)

पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकवादी हमले को कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद रणदीप सुरजेवाला ने सरकार के स्तर पर सुरक्षा और इंटेलिजेंस की बहुत बड़ी विफलता बताया है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद का सर कुचलने के लिए सरकार जो भी कदम उठाएगी, कांग्रेस पूरी तरह साथ देगी।

Advertisement

शुक्रवार को कांग्रेस नेता रघबीर भारद्वाज के प्रतिष्ठान पर प्रेसवार्ता में सुरजेवाला ने कहा कि पहलगाम के जहां आतंकवादियों ने 27 टूरिस्ट्स की हत्या की, वहां न पुलिस और न ही सीआरपीएफ या आर्मी तैनात थी। सुरजेवाला ने कहा कि पहलगाम के जिस मैदान में हर रोज 2 से 5 हजार तक पर्यटक घोड़े पर जाते हैं, वहां सुरक्षा क्यों नहीं की गई।

उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा माउंटेन स्ट्राइक फोर्स समाप्त करने पर सवाल उठाते हुए कहा कि मनमोहन सरकार ने इसके लिए 63000 करोड़ रुपए दिए थे। चीन और पाकिस्तान के साथ भारत की जो सीमा लगती है, वह पहाड़ी है, और देश की सुरक्षा के लिए माउंटेन स्ट्राइक फोर्स बहुत जरूरी थी। सुरजेवाला ने कहा कि देश में जिस तरह से धार्मिक टकराव का माहौल बनाया जा रहा है, वह सरासर गलत है। इसे रोकना सरकार की जिम्मेदारी है।

Advertisement
×