उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र सम्मानित
चरखी दादरी (हप्र):
गांव रानीला में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में किया गया। शिक्षा समिति के प्रधान महाबीर सिंह की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि डॉ. सत्यपाल शास्त्री खंड शिक्षा अधिकारी बौंद कलां ने प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। प्राचार्य राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में कक्षा दसवीं व बारहवीं की उन सभी छात्राओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने बोर्ड की परीक्षा में मैरिट में स्थान पाया। कुल 32 मैरिट में स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया। जिनमें खुशी, दीक्षा, इलतिजा, कनिका, भूमिका, कुसुम, खुशी, शीतल, दिव्या, ज्योति, रचना, दिव्या, साक्षी, सविता, तमन्ना, सुहाना, वर्षा, प्राची, मानसी, हिमांशी आदि शामिल है। इसके साथ कक्षा छठीं से बारहवीं तक कक्षा में प्रथम व दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। शिक्षा समिति प्रधान मा. महावीर सिंह ने छात्राओं को इसी तरह आगे बढ़कर अपने विद्यालय का नाम रोशन करने को कहा कि मैरिट लेकर आओ, ईनाम और सम्मान पाओ।