ऑपरेशन सिंदूर से दिखायी पाकिस्तान को उसकी हैसियत : अरविंद शर्मा
जींद, 24 मई (हप्र)
प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि भारत ने आतंकियों और उनके आकाओं को पहलगाम आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर से जो जवाब दिया है, उससे दुश्मन देश को उसकी औकात पता चल गई है। विपक्ष का विदेश नीति पर नजरिया अलग है।
अरविंद शर्मा शनिवार शाम जींद की ब्राह्मण धर्मशाला में एक समारोह के बाद मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रोहतक के पहरावर में भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर 30 मई को होने वाला राज्य स्तरीय समारोह शहीदों व वीर जवानों के शौर्य को समर्पित होगा। 36 बिरादरी मिलकर इस बार जन्मोत्सव समारोह को ऐतिहासिक व भव्य बनाने जा रही है। कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा कि इसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। इसकी अध्यक्षता भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली करेंगे।
इस अवसर पर हरीराम दीक्षित, सीया राम शास्त्री, जितेन्द्र कौशिक, नरेन्द्र कौशिक, सभा के पूर्व प्रधान रामफूल शर्मा, भनभौरी धाम के मुख्य पुजारी श्याम लाल, राधे श्याम सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।