‘माइनरों की टेल तक पानी पहुंचाना सुनिश्चित करें अधिकारी’
हांसी, 26 मई (निस) तहसीलदार अनिल कुमार बिढान ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नहरों में पानी छोड़ने के बाद वह माइनरों की टेल तक नियमित रूप से पर्याप्त पानी पहुंचना सुनिश्चित करें ताकि लोगों को पीने...
Advertisement
हांसी, 26 मई (निस)
तहसीलदार अनिल कुमार बिढान ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नहरों में पानी छोड़ने के बाद वह माइनरों की टेल तक नियमित रूप से पर्याप्त पानी पहुंचना सुनिश्चित करें ताकि लोगों को पीने तथा सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध होता रहे।
Advertisement
अनिल कुमार बिढान सोमवार को स्थानीय संयुक्त कार्यालय परिसर में आयोजित समाधान शिविर में जन समस्याएं सुन रहे थे। इस दौरान सुल्तानपुर गांव के कुछ लोगों ने शिकायत रखी की न्यू सुल्तानपुर माइनर की टेल तक कम पानी पहुंच रहा है। तहसीलदार ने इस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए सिंचाई विभाग के अधिकारियों मौका पर जाकर वास्तविक स्थिति की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी माइनरों की टेल तक हर हाल में पानी पहुंचना चाहिए।
Advertisement
×