कोई भी आक्रामक हरकत सीमा तक नहीं पहुंच सकती : मिड्ढा
जींद, 19 मई (हप्र)
हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से भारत ने सिद्ध कर दिया कि अब कोई भी आक्रामक हरकत देश की सीमा तक नहीं पहुंच सकती। हमारी सेना ने दुश्मन के घर में घुसकर आतंकियों का सफाया किया और यह हमारी सैन्य ताकत का अद्भुत उदाहरण है। पहलगाम में आतंकियों द्वारा की गई नापाक हरकतों को भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया और भारतीय सेना के इस पराक्रम को पूरी दुनिया ने देखा।
डॉ. कृष्ण मिड्ढा सोमवार को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और भारतीय सैनिकों के अदम्य साहस व पराक्रम के सम्मान में आयोजित तिरंगा यात्रा में बोल रहे थे। तिरंगा यात्रा में उनके साथ उचाना विधायक देवेंद्र अत्री, सफीदों विधायक रामकुमार गौतम, मुख्यमंत्री के मिडिया कोऑर्डिनेटर अशोक छबड़ा, नगर परिषद चेयरपर्सन अनुराधा सैनी, कुलदीप रंधावा, जवाहर सैनी, टेकराम कंडेला सहित युवाओं, परिवारों, सामाजिक संगठनों व गणमान्य नागरिकों ने भी भारी उत्साह के साथ भाग लिया। तिरंगा यात्रा रानी तालाब से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्ग से होती हुई शहीदी स्मारक पर संपन्न हुई। इस दौरान तिरंगा यात्रा में शामिल गणमान्य लोगों ने शहीदी स्मारक पर पहुंचकर शहीदों को नमन किया।