निर्माण कार्यों में किसी भी स्तर पर लापरवाही सहन नहीं होगी : किरण
भिवानी, 2 जून (हप्र)
राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने कहा कि तोशाम विधानसभा क्षेत्र में अनेक विकास परक परियोजनाएं चल रही हैं। विकास कार्य में किसी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए की निर्माण कार्यों में सही गुणवत्ता की सामग्री का प्रयोग करें। विकास कार्यों के लिए जारी किए जाने वाला पैसा सही जगह पर लगना चाहिए। विकास कार्यों में लापरवाही कतई सहन नहीं की जाएगी। किरण चौधरी सोमवार को तोशाम विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान के दौरान ग्रामीणों को संबोधित कर रहीं थीं। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनके समाधान के लिए मौके पर मौजूद संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सिंचाई तथा महिलाए एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी की पूरी कोशिश है कि तोशाम हल्के का अधिक से अधिक विकास करवाया जाए। पूर्व मुख्यमंत्री स्व. चौधरी बंसीलाल के समय में प्रदेशभर में बनाई गई नहर और माइनरों का जीर्णोद्घार करवाया जाएगा। निगाना फीडर और गांव छपार- बिडौला माइनर का पुनर्निर्माण करवाया जाएगा, जिस पर 8 करोड़ रुपए की लागत आएगी। गांव रिवासा में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पानी की निकासी के लिए गांव में नाले का निर्माण करवाया जाएगा, जिस पर करीब 60 लाख रुपए की लागत आएगी। उन्होंने इस दौरान ग्रामीणों द्वारा रखी गई बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा और शिक्षा आदि से संबंधित मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। किरण चौधरी ने ग्रामीणों से अपील की कि 5 जून को विश्व प्रमुख पर्यावरण दिवस है और उनका भी जन्मदिन है। 5 जून को हल्के में अधिक से अधिक पेड़ लगाएं। उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति को पेड़ लगाने का आवाहन किया ताकि पर्यावरण का संरक्षण हो सके। सांसद ने खरकड़ी सोहान में लाखों की लागत से नवनिर्मित अंबेडकर भवन तथा गांव दुल्हेड़ी में एससी- बीसी चौपाल हॉल व चार दीवारी का उद्घाटन किया। सांसद ने गांव के विकास के लिए करोड़ों रुपए के विकास योजना की घोषणा की। इस दौरान एडवोकेट हरिसिंह सांगवान, अमरसिंह हालुवास, वायस चेयरमैन सुनील भारीवास, जय सिंह वाल्मीकि, प्रदेश भाजपा के कार्यकारिणी सदस्य रामचन्द्र जांगड़ा, मण्डल अध्यक्ष कुलदीप महला, सतीश वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
‘मोदी के नेतृत्व में भारत बना चौथी अर्थव्यवस्था’
राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का तेज गति से विकास हो रहा है। भारत विश्व की चौथी अर्थव्यवस्था बना है। मोदी की कुशल कूटनीति के कारण पाकिस्तान घुटने टेकने पर मजबूर हुआ है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। भारत आतंकवाद को किसी भी तरह से सहन नहीं करेगा। सांसद किरण चौधरी ने गांव ढाणी रिवासा, धारण, बिड़ौला, बादलवाला, निगाना खुर्द तथा निगाना कलां गांवों का दौरा कर ग्रामीणों को संबोधित कर उनकी जन समस्याएं सुनीं।