देव हिंदू मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने लगाया जमीन पर कब्जे का आरोप
जींद, 18 जून (हप्र)देव हिदू मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष दलजीत मलिक ने जींद के पोली गांव में अपनी खेती योग्य जमीन से स्थानीय प्रशासन द्वारा कब्जा नहीं हटवाए जाने की शिकायत पुलिस महानिदेशक को भेजी है। इस शिकायत में उन्होंने कहा कि उनके खेत पर गांव के ही 3 लोगों के किए कब्जे को हटवाया जाए और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
दलजीत मलिक ने बताया कि उनका पैतृक गांव पोली है। वह परिवार समेत बाहर रहता है। उसी का फायदा उठाकर गांव के ही तीन लोगों ने उसकी कृषि योग्य जमीन पर कब्जा किया हुआ है। जब उसने जमीन छोड़ने के लिए इन लोगों से कहा तो उसे बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी गई। इसकी शिकायत उसने एसपी जीद से की। एसपी ने मामले की जांच डीएसपी जितेद्र राणा को दे दी।
अभी तक उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब उसके परिवार को भी खतरा बना हुआ है। वह अपने खेत में भी नहीं जा सकता। मलिक ने पुलिस महानिदेशक से गुहार लगाई है कि उसकी जमीन से कब्जा हटवाया जाए और कब्जा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।