Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

राष्ट्रीय अवाॅर्डी शिक्षक जयभगवान ने सीमा पर जाकर बिना वेतन देश सेवा की इच्छा जताई

प्रधानमंत्री मोदी व राष्ट्रपति मुर्मू को लिखे पत्र
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पीएम व राष्ट्रपति को लिखे पत्र के साथ शिक्षक जयभगवान।
Advertisement
रेवाड़ी, 11 मई (हप्र)
Advertisement

जिले के गांव खालेटा के राष्ट्रीय अवाॅर्डी शिक्षक जयभगवान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को पत्र लिखकर सेना में जाकर देश की सेवा करने की भावना से अवगत कराया है। जयभगवान फिलहाल राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक स्कूल नगीना नूहं में कार्यरत हैं। जयभगवान ने कहा कि पहलगाम में हुए हमले के बाद पूरे देश में आतंकवाद के प्रति भारी रोष रहा।

इसी बात को ध्यान में रखते हुए उन्होंने सीमा पर जाकर देश सेवा करने का मन बनाया और प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति को पत्र लिखा। उन्होंने कहा कि वे स्वैच्छिक व बिना वेतन के सेना में सेवा देना चाहते हैं। वे कॉलेज में एनसीसी कैडर भी रहे और 17 बार रक्तदान भी कर चुके हैं। उन्होंने पत्र में लिखा है कि अगर सरकार को आपातकालीन सैनिकों की जरूरत हो तो वे इस सेवा के लिए भी सदैव तैयार हैं।

Advertisement
×