Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सांसद धर्मबीर सिंह ने दी 2 सड़कों की सौगात, निर्माण पर खर्च होंगे साढ़े तीन करोड़

भिवानी, 26 मई (हप्र) भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद धर्मबीर सिंह ने सोमवार को करीब साढ़े तीन करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली दो सड़कों की सौगात दी। उन्होंने शहर में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय से शहर...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
भिवानी में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते सांसद धर्मबीर सिंह। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 26 मई (हप्र)

भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद धर्मबीर सिंह ने सोमवार को करीब साढ़े तीन करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली दो सड़कों की सौगात दी। उन्होंने शहर में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय से शहर को जानी वाली तथा दिनोद फाटक ओवरब्रिज से नगर परिषद की सीमा में नहर तक रोड़ के नव-निर्माण का शिलान्याय किया। सड़कों के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान दिनोद रोड पर स्थित धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में सांसद ने नागरिकों से बिजली और पर्यावरण संरक्षण का आह्वïान किया।

Advertisement

उन्होंने कहा कि भिवानी शहर के चारों ओर बाईपास निकाले जा रहे हैं, इससे शहर का दायरा भी बढ़ता जा रहा है। पुराने भिवानी शहर का विकास आधुनिक तकनीक के साथ किया जा रहा है। वहीं नए भिवानी शहर को तिगड़ाना मोड़ से रोहतक रोड, दादरी रोड, लोहारू रोड से बाईपास के जरिये जोड़ा जा रहा है। जल्द ही लोहारू रोड से तोशाम रोड होते हुए तिगड़ाना मोड़ तक जोड़ा जाएगा। इससे अन्य शहरों में जाने वाले लोगों को भिवानी शहर में आने की जरूरत नहीं होगी, इससे उनका कीमती समय बचेगा।

कार्यक्रम के दौरान सांसद धर्मबीर सिंह ने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि पानी की कीमत को पहचानें। पानी के प्राकृतिक संसाधन कम होते जा रहे हैं, ऐसे में पानी को व्यर्थ बहने से रोकना होगा। पानी की बचत के लिए प्रत्येक नागरिक में जागरूकता होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि लोग जरूरत के अनुरूप ही बिजली का प्रयोग करें और पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाएं। कार्यक्रम के दौरान सांसद ने लोगों की समस्याएं भी सुनी।

Advertisement
×