विधायक ने किया विकास कार्यों का शुभारंभ
हिसार (हप्र) नलवा के विधायक रणधीर पनिहार ने स्थानीय नवदीप कालोनी में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया। कालोनी में करीब 40 लाख रुपये की लागत से कई गलियों का निर्माण किया जाएगा, जिनके कार्यों की शुक्रवार को विधायक ने...
Advertisement
हिसार (हप्र)
नलवा के विधायक रणधीर पनिहार ने स्थानीय नवदीप कालोनी में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया। कालोनी में करीब 40 लाख रुपये की लागत से कई गलियों का निर्माण किया जाएगा, जिनके कार्यों की शुक्रवार को विधायक ने विधिवत शुरूआत की। रणधीर पनिहार ने बताया कि नवदीप कालोनी में इस राशि से कई अहम गलियों का निर्माण होगा। आगे भी निरंतर कालोनी में विभिन्न विकास कार्यों की शुरूआत की जाएगी। रणधीर पनिहार ने कहा कि विपक्ष के पास आज कोई मुद्दा नहीं है और बौखलाहट में विपक्षी लोग अनाप-शनाप बयानबाजी में लगे हैं, जबकि भाजपा का काम सिर्फ और सिर्फ प्रदेश का विकास और प्रदेशवासियों का उत्थान करना है। उन्होंने कहा कि चौ. कुलदीप बिश्नोई और उन्होंने चुनाव में जो वादे जनता से किए थे, उनको पूरा करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।
Advertisement
Advertisement
×