नारनौंद , 24 मई (निस)भारतीय सेना में तैनात गांव मिर्चपुर के मेजर मनजीत गिल ने 25 अप्रैल 2024 को कश्मीर के सोपोर में मुठभेड़ के बाद आतंकवादी को मारकर गौशाला में फंसे युवक व दो बच्चों की जान भी बचाई थी। उनकी इस बहादुरी पर 22 मई को राष्ट्रपति ने उन्हें कीर्ति चक्र पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इससे गांव में खुशी का माहौल है।सेना में भर्ती होने के बाद उनकी पोस्टिंग कश्मीर के सोपोर जिले में हुई। 25 अप्रैल 2024 को खुफिया जानकारी के आधार पर सोपोर के एक गांव में दो विदेशी आतंकवादियों की गतिविधियों का पता लगाया। दोनों तरफ से गोलाबारी शुरू हो गई। मनजीत ने बाग की और जाने वाली चारदीवारी की आड़ लेकर आतंकवादी को घेर कर मार गिराया।मेजर मनजीत के पिता रिटायर्ड प्रिंसिपल वीरभान सिंह ने बताया कि उनको अपने बेटे पर गर्व है। उसने पूरे गांव का नाम रोशन किया है। वहीं, चचेरे भाई प्रवीण ने बताया कि मनजीत शुरू से ही बहादुर था। उनकी माता निर्मला देवी आंगनबाड़ी में कार्यरत हैं। बड़ा भाई चंद्र शेखर रेलवे मैं स्टेशन मास्टर हैं।