12वीं व 10वीं के मेधावी छात्रों को नकद पुरस्कार से नवाज़ा
फतेहाबाद, 30 मई (हप्र)
स्थानीय पॉयनियर कॉन्वेंट स्कूल में शुक्रवार को बाहरवीं की परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले मेधावी छात्रों के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया। स्कूल के 31 विद्यार्थियों ने यह सम्मान प्राप्त किया। स्कूल की आर्ट्स संकाय की छात्रा महक, पुत्री महेश कुमार ने 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पूरे जिले में टॉप किया तथा विद्यालय के गौरव में चार चांद लगा दिए। स्कूल के छात्र प्रिंस ने 96प्रतिशत अंक प्राप्त कर विज्ञान संकाय में जिले में अपना स्थान सुनिश्चित किया। कॉमर्स संकाय से अनमोल नरूला ने 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में टॉप किया। इसी प्रकार कक्षा दसवीं के प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले पुण्य महता, भूमिका सैनी, व विवान गोयल को भी सम्मानित किया गया। स्कूल मैनेजिंग डायरेक्टर विजय निर्मोही ने जिले में टॉप करने वाली स्कूल की छात्रा महक पुत्री महेश कुमार को 11 हज़ार का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त स्कूल के 90प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 30 विद्यार्थियों को स्कूल के संस्थापक स्व. सुशील कुमारी, व कैलाश चंद्र रूखाया की याद में 1100 रुपये प्रत्येक विद्यार्थी को सम्मान स्वरूप दिए। स्कूल की चेयरपर्सन शीलू निर्मोही व प्राचार्या गीतिका महता ने 90प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले इन सभी विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप के साथ साथ अवार्ड ऑफ मैरिट के रूप में स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। स्कूल डायरेक्टर निशांत निर्मोही, उप-प्राचार्या मैत्री निर्मोही व तनु भाटिया ने आए हुए सभी विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों को बधाई दी।