12वीं की परीक्षा में मीनू रही जुलाना खंड में प्रथम
जींद (जुलाना), 14 मई (हप्र) जुलाना क्षेत्र के करसोला गांव की मीनू ने 12वीं कक्षा में 488 अंक प्राप्त कर जुलाना खंड में प्रथम और जींद जिले में तीसरा स्थान हासिल किया। मीनू ने वाणिज्य संकाय में बेहतरीन प्रदर्शन किया...
Advertisement
जींद (जुलाना), 14 मई (हप्र)
जुलाना क्षेत्र के करसोला गांव की मीनू ने 12वीं कक्षा में 488 अंक प्राप्त कर जुलाना खंड में प्रथम और जींद जिले में तीसरा स्थान हासिल किया। मीनू ने वाणिज्य संकाय में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उनके पिता मनोज बिजली मिस्त्री हैं और माता एक गृहणी हैं। मीनू का इस सफलता को हासिल करना उनके परिवार के लिए गर्व की बात है। स्कूल में मीनू का जोरदार स्वागत किया गया। प्राचार्य राजकुमार ने अन्य छात्रों को भी मीनू से प्रेरणा लेने की बात की।
Advertisement
Advertisement
×