गांव मिताथल में मनाया शहीदी दिवस
भिवानी (हप्र) : देश की आजादी के लिए हंसते-हंसते अपने प्राणों का बलिदान करने वाले शहीद सभी के प्रेरणास्त्रोत होते हैं। युवाओं को शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेते हुए देश रक्षा में अपना योगदान जरूर देना चाहिए। यही शहीदों...
Advertisement
भिवानी (हप्र) : देश की आजादी के लिए हंसते-हंसते अपने प्राणों का बलिदान करने वाले शहीद सभी के प्रेरणास्त्रोत होते हैं। युवाओं को शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेते हुए देश रक्षा में अपना योगदान जरूर देना चाहिए। यही शहीदों को श्रद्धांजलि होगी। ये बात गांव मिताथल के सरपंच प्रतिनिधि नरेश ने रविवार को शहीदी दिवस पर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण व नमन करते हुए कही। युवा शक्ति बदलाव की ओर के प्रदेश अध्यक्ष अशोक सिवाच, युवा क्लब के प्रधान पवन कुमार, बिजेंद्र बीडीसी, पंच दिनेश नेहरू युवा केंद्र से मोहित कुमार, राजेश खगड़ा, डीलू, अमन, अखिल व हितेश मौजूद रहे। कार्यक्रम में खिलाड़ियेां को वॉलीबॉल किट एनवाईके की तरफ से भेंट की गई। कार्यक्रम के अंत में युवाओं को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई गई।
Advertisement
Advertisement
×