छात्रों पर लाठीचार्ज का माजरा खाप ने किया विरोध
जींद, 19 जून (हप्र)
कृषि विश्वविद्यालय हिसार में छात्रों पर लाठीचार्ज का जींद की माजरा खाप पंचायत ने विराेध किया है। माजरा खाप पंचायत ने सरकार पर प्रदेश के विश्वविद्यालयों को राजनीति का अखाड़ा बनाने के आरोप लगाते हुए हिसार कृषि विश्वविद्यालय के वीसी को तुरंत प्रभाव से बर्खास्त किए जाने की मांग की है।
माजरा खाप के प्रधान गुरविंदर सिंह, महासचिव महेंद्र सहारण और प्रवक्ता समुंद्र फोर ने बृहस्पतिवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को शिक्षा लेने के लिए भेजते हैं, किसी की लाठी खाने के लिए नहीं। विद्यार्थियों की बर्बरता से पिटाई करने का अधिकार किसी को भी नहीं है। यह सहन नहीं किया जाएगा। इसकी जितनी निन्दा की जाए, उतनी कम है। सरकार ने विश्वविद्यालयों को राजनीति का मंच बना दिया है। वीसी और दूसरे अधिकारियों या सरकार के खिलाफ आवाज उठाने पर विद्यार्थियों को लाठी मारी जातीं हैं और लाठियों से इनकी आवाज को दबाया जाता है। नियमानुसार कालेजों, यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव होने चाहिएं। छात्र संघ चुनावों का अधिकार भी लम्बे समय से खत्म हो गया है।