Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

शिक्षक को जिंदा दफनाने का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

रोहतक, 30 मार्च (निस) शिक्षक जगदीप को जिंदा दफना कर उसकी हत्या के मामले में मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर जगदीप को गड्डे में जिंदा दफना दिया था। इस मामले...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

रोहतक, 30 मार्च (निस)

शिक्षक जगदीप को जिंदा दफना कर उसकी हत्या के मामले में मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर जगदीप को गड्डे में जिंदा दफना दिया था। इस मामले में पुलिस दो आरोपियों को पहले गिरफ्तार कर चुकी है।

Advertisement

एएसपी शशि शेखर ने बताया कि अपराध जांच शाखा की टीम को गुप्त सूचना के आधार पर रविवार शाम को रोहतक निवासी जगदीप हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी राजकरण गिरफ्तार किया। राजकरण ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर जगदीप का अपहरण कर उसे दादरी के गांव पैतावांस के समीप गड्डा खोदकर उसमें जिंदा दफना दिया था।

पुलिस ने इस मामले में पहले से गिरफ्तार दो आरोपियों की निशानदेही पर जगदीप का शव बरामद कर लिया था। मामले की गहनता से जांच करने पर सामने आया कि जगदीप का अपहरण कर हत्या कर दी गई है। जांच मे सामने आया कि जगदीप करीब 3 साल से जनता कॉलोनी मे कमला के मकान पर रह रहा था। कमला की लड़की दीपा की शादी राजकरण निवासी पैतावांस के साथ हो रखी है। दीपा के पति राजकरण को शक था की उसकी पत्नी दीपा की जगदीप के साथ दोस्ती है।

24 दिसंबर को राजकरण ने अपने गांव के धर्मपाल व प्रदीप सें मिलकर बाबा कालू वाला डेरे के पास जोहड़ी की जमीन पर खड्डा खुदवाया और उसी दिन शाम को राजकरण, हरदीप, अमित तीनों गाड़ी में सवार होकर जनता कॉलोनी रोहतक में जगदीप के घर पर पहुंचे तथा मारपीट करके जगदीप को बंधक बनाकर गाड़ी में डालकर पैतावास गांव मे ले गए। योजना के अनुसार पहले सें ही खोदे गए खड्डे मे जिंदा फेंक कर ऊपर से मिट्टी डाल कर दफ़न कर दिया। राजकरण खेतीबाड़ी का काम करता है तथा पिकअप डाला चलाता है। पुलिस आरोपी राजकरण को सोमवार को अदालत में पेश करेगी।

Advertisement
×